जानिये, विवेक तिवारी और सना खान की वायरल होती इन भद्दी तस्वीरें का पूरा सच

नई दिल्ली : यूपी पुलिस के सिपाही प्रशांत की गोली का शिकार हुए एप्पल मैनेजर विवेक तिवारी और उनकी दोस्त सना खान को लेकर नई कहानी गढी जा रही है। जी हां फोटोशॉप और फेक न्यूज गैंग इस मामले पर सक्रिय हो गया है और हमेशा की तरह सोशल मीडिया पर गंदगी फैला रहा है। आपसे निवेदन है इस गंदगी के दायरे में ना आएं और सच को सच ही रहने दें।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल की जा रही है। इस तस्वीर में एक महिला और पुरुष नजर आ रहे हैं। फोटो के बारे में कहा गया है कि यह फोटो विवेक तिवारी और सना खान की है। जैसा कि आप सब जानते हैं कि सना इस हत्याकांड की गवाह है और वो घटना के वक्त विवेक के साथ गाड़ी में मौजूद थी। सोशल मीडिया पर अब उनको बदनाम करने का अभियान शुरू हो गया है।सोशल मीडिया पर कई यूजर इस फोटो को वायरल कर रहे हैं।

जानिये क्यों मारी गई विवेक को गोली, लखनऊ शूटआउट में सबसे बड़ा खुलासा

इस फोटो को गूगल करने पर पता चलता है कि जो फोटो वायरल किया जा रहा है वो फोटो विवेक तिवारी और सना खान का है ही नहीं। गूगल पर इस फोटो को सर्च करने पर पता चलता है कि यह फोटो पहले से कई वेबसाइट पर मौजूद है। ये फोटो किसी ब्लू फिल्म का है।

तो रिजल्ट ये रहा है कि ये फोटो विवेक और सना का नहीं है। दोनों का इस फोटो से दूर दूर का कोई नाता नहीं है। इस फोटो को आप शेयर मत कीजिए क्योंकि अफवाहों और झूठे दावे भी क्राइम होते होते हैं। आप इस खबर को शेयर कीजिए ताकि लोगों को सच पता चल