संयुक्त राष्ट्र ने की 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा

नई दिल्ली: योग को लेकर PM नरेंद्र मोदी की अंतरराष्ट्रीय मुहिम रंग लाई और संयुक्त राष्ट्र ने 90 दिनों से भी कम रिकार्ड वक्त में प्रस्ताव पास कर हर साल 21 जून को विश्व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाने पर मुहर लगा दी है।

संयुक्त राष्ट्र की महासभा के 175 देशों ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई है, जो 193 सदस्य देशों वाली इस महासभा के लिए एक रिकार्ड है।

इससे पहले किसी भी प्रस्ताव को इतने समर्थन वोट नहीं मिले थे। ये भी पहली बार हुआ था कि किसी प्रस्ताव को 90 दिनों की समय सीमा के भीतर मंजूरी मिली है।