नई दिल्ली : रिलायंस Jio लगातार अपने फ्री ऑफर्स की वजह से चर्चा में रहा है। दूसरी टेलिकॉम कंपनियों से लेकर यूजर्स तक इन ऑफर्स को नजदीकी से देख रहे हैं। जहां लोग रिलायंस जियो के फ्री ऑफर्स का फायदा उठा रहे हैं। वहीं, फ्रॉड करने वाले भी जियो की डील्से का फायदा उठाकर दूसरों को चूना लगा रहे हैं। मार्केट में जियो के ऑफर्स को लेकर कई अफवाहें चल रही हैं। फ्रॉड करने वाले जियो यूजर्स को प्रभावित करने में लगे हैं। आपको इन अफवाहों से बचना चाहिए।
जानिए मार्केट में फैली अफवाह
यूजर के पास आया 27 हजार रुपए बिल
सोशल मीडिया पर यूजर की एक बिल की कॉपी वायरल हो रही थी। रिलायंस जियो के फ्री ऑफर के दौरान किसी के पास 27 हजार रुपए का बिल पहुंच गया। इतना ही नहीं, बिल में 1,100 रुपए के लेट फीस भी दिया गया था। हालांकि, बाद में पता चला कि यह बिल फेक था।
फ्री जियो फी डिवाइस
जियो के बारे में यह अफवाह भी उठ रही थी कि रिलायंस की ओर से फ्री में जियोफी डिवाइस दिया जा रहा है। कई लोगों ने इस खबर को वायरल किया। इंटरनेट पर जियो फाईवाई वेबसाइट की चर्चा हो रही थी। हालांकि, यह वेबसाइट नकली थी क्योंरकि इसमें ‘http’ ही नहीं था। यह वेबसाइट दावा कर रही थी कि रिलायंस जियो वाईफाई डिवाइज को फ्री में दे रही है। डिवाइस के साथ जियोफी वायरलेस हॉटस्पॉहट और जियो 4जी सिम भी दिया जा रहा है।
199 रुपए में लाइफ फोन और जियो सिम
यह खबर भी चर्चा में आई कि रिलायंस जियो ने लाइफ फोन के साथ टाईअप किया है और वह 199 रुपए में लाइफ फोन और जियो सिम दिया जा रहा है। यह फेक था। लोग इसे लेकर भी फ्रॉड कर रहे हैं। लाइफ स्मारर्टफोन की कीमत 2,999 रुपए से शुरू होता है।
500 रुपए में जियो सिम
लोगों के बीच बढ़ती जियो सिम की डिमांड और उसकी सप्लाेई की कमी को देखते हुए नया फ्रॉड शुरू हो गया। कई लोग जियो सिम के लिए 500 रुपए तक चार्ज करने लगे जबकि जियो की सिम लोगों को फ्री में दी जा रही थी।
ऑनलाइन मिल रही है जियो सिम
हाल ही में वेबसाइट आई जो जियो सिम ऑनलाइन दे रही थी। कई लोग सिम लेने के लिए वेबसाइट पर भी पहुंच गए। लेकिन यह एक फ्रॉड ही था यह फ्रॉड जियो सिम को घर पर डिलिवर शुरू करने से पहले ही किया गया था।