नई दिल्ली : बॉलीवुड सुपरस्टार श्रीदेवी का दुबई में निधन होने के बाद उनकी मौत पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थी। वहीँ पोस्टमोर्टम के बाद श्रीदेवी की मौत की वजह को लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। श्रीदेवी की मौत को लेकर एक नया खुलासा हुआ है। फॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक श्रीदेवी के शरीर में शराब के अंश पाए गए हैं। उनके शरीर में शराब का अंश मिलने से मामला और गहरा गया है। दुबई पुलिस ने श्रीदेवी की मौत को संदिग्ध मानते हुए मामला सरकारी वकील को सौंप दिया है।
इस बीच दुबई की अथॉरिटीज ने भारतीय दूतावास को श्रीदेवी की मौत से जुड़े सभी कागजात सौंप दिए हैं। गल्फ न्यूज के मुताबिक, होटल के बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हुई।
गल्फ न्यूज ने रिपोर्ट्स के हवाले से कहा है कि श्रीदेवी के शरीर में अल्कोहल की मात्रा थी। बाथरूम में वो अपना बैलेंस खो बैठीं और बाथटब में गिर गईं। रिपोर्ट के मुताबिक़ श्रीदेवी की मौत की वजह एक्सीडेंटल है।
मगर यह बात किसी के हलक नहीं उतर रही कि श्रीदेवी की मौत एक्सीडेंटल है। रिपोर्ट के मुताबिक श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से हुई है अब जरा सोचिये कि एक 5.5 फीट कद वाली महिला 1 फीट पानी में कैसे डूब सकती है? वहीँ, जन अभिनेत्री डूब रही थी तो उनके पति बोनी कपूर ने उन्हें डूबने से पहले क्यों नहीं बाहर निकाला या बाथटब से बाहर निकालने में इतनी देर क्यों कर दी कि पानी श्रीदेवी के फेफड़ों तक पहुँच गया और उनकी मौत हो गई?
ऐसे कई सवाल हैं जो श्रीदेवी के फैंस पूछना चाहते हैं… और इसी वजह से दुबई पुलिस ने श्रीदेवी की मौत को संदिग्ध मानते हुए मामला सरकारी वकील को सौंप दिया है।
जानिए, सूत्रों से मिली घटना की जानकारी
दुबई में अपने पति बोनी कपूर के भांजे मोहित की शादी में भाग लेने के बाद शॉपिंग के लिए रुकी श्रीदेवी को शनिवार की देर रात दुबई के होटल में मौत हो गई थी। बाद में उन्हें अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित किया गया। उद्योगपति अनिल अंबानी ने श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को दुबई से मुंबई लाने के लिए 13 सीटों वाले निजी विमान (एम्ब्राएर-135बीजे) को पहले ही रवाना कर दिया था।
इससे पहले ‘खलीज टाइम्स’ के हवाले से खबर आई थी कि बोनी कपूर और श्रीदेवी को दुबई से मुंबई के लिए निकलना था लेकिन मुंबई आने से पहले बोनी कपूर अपनी पत्नी श्रीदेवी को एक स्पेशल सरप्राइज देना चाहते थे। वह श्रीदेवी को डिनर के लिए ले जाना चाहते थे। उन्होंने शाम को अपने प्लान के बारे में बताया, श्रीदेवी तुरंत तैयार हो गईं। दोनों ने 15 मिनट एक-दूसरे से बात की। फिर श्रीदेवी तैयार होने के लिए वॉशरूम में चली गईं।
बोनी कपूर उस दौरान श्रीदेवी का इंतजार कर रहे थे। जब वह कुछ देर तक बाहर नहीं आईं, तो बोनी ने दरवाजा खटखटाया। इसके बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो बोनी ने धक्का मारकर दरवाजा खोला। दरवाजा खुलते ही बोनी ने देखा कि श्रीदेवी बेसुध बाथटब में पड़ी हुई हैं। उनके शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही थी। बोनी ने श्रीदेवी को होश में लाने की कोशिश की, लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला। इसके बाद बोनी ने अपने दोस्त को फोन किया। करीब रात 9 बजे पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस अफसर मोहसिन अब्दुल कवि ने बताया कि श्रीदेवी के पार्थिव शरीर से जुड़े सभी कागजात भारतीय उच्चायोग को सौंप दिए गए हैं इसके अलावा डेथ सर्टिफिकेट भी दे दिया गया है। पोस्टमार्टम की जानकारी को पूरी तरह से सीक्रेट रखा गया है। पुलिस के अनुसार, अब भारतीय उच्चायोग की प्रक्रिया के बाद ही पार्थिव शरीर भारत ले जाया जाएगा। श्रीदेवी का पार्थिव शरीर उनके घर ‘भाग्य बंगला’ (वर्सोवा) में लाया जाएगा, पूरे घर को सफेद फूलों से सजाया गया है।
अस्पताल की तरफ से सारी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं और डेथ सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया है l कुछ समय बाद चार्टड विमान से श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई के लिए रवाना होगा और उम्मीद की जा रही है कि यहां रात आठ बजे के आसपास विमान लैंड होगा l अंतिम संस्कार से पहले अपनी प्रिय अभिनेत्री की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब हैं। सोमवार सुबह से ही श्रीदेवी के घर के बाहर उनके प्रशंसकों का जमावड़ा लगने लगा जिसे देखते हुए पुलिस के संख्याबल में भी बढ़ोत्तरी कर दी गई है।