इस बार दिल्ली चुनाव में ऑटो चालक नहीं देंगे केजरीवाल का साथ

नई दिल्ली : पिछले साल जिस ऑटो को मुद्दा बनाकर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने सत्ता पायी थी वही ऑटो चालक इस बार इनसे इस कदर नाराज है की वो आम आदमी पार्टी का नया चुनाव केम्पेन अपने ऑटो पर लगाने के लिए राजी नही है।

आम आदमी पार्टी के लिए ऑटो चालक संयोजक का काम करने वाले संजय चावला ने अपने ऑटो चालक साथियो के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी पैर कई गंभीर आरोप लगाये है और नाराजगी भी जाहिर की है की इस पार्टी ने ऑटो वालो का सिर्फ इस्तेमाल किया है भला कुछ भी नही किया। संजय चावला (ऑटो चालक नेता )ने कहा किहमें पूरी तरह से पागल बनाया गया है

संजय चावला का कहना है की केजरीवाल की पार्टी ने उन्हें पिछले विधानसभा चुनाव के समय आश्वाशन दिया था की दिल्ली के ऑटो के पीछे उनकी पार्टी का प्रचार किया जाना चाहिए। जिसके विरुद्ध दिल्ली सरकार खड़ी हो गयी थी और उस समय दिल्ली के लगभग सभी ऑटो चालकों ने उनका साथ भी दिया था।

संजय ने बतया की उन्हें कहा गया था कि जिस भी ऑटो का चलन पुलिस या ट्रांसपोर्ट विभाग करेगा उसकी भरपाई आम आदमी पार्टी करेगी। आपको बता दे की उस समय लगभग ढाई लाख चालान कटे गए साथ ही हजारो से भी ज्यादा ऑटो का परमिट रद्द कर दिया गया। लेकिन पार्टी ने अभी तक किसी भी चालान का एक भी पैसा नही भरा और जिन वकीलों के नंबर उन्हें दिए गए थे उन्होंने भी इस मामले में ऑटो चालकों की कोई सहायता नही की। संजय (ऑटो चालक नेता )ने कहा किन हमें चालान का पैसा दिया गया न ही हमारे लिए कुछ किया गया।

इन लोगो ने ये भी आरोप लगाया की उनके लिए न तो कोई काम किया गया न ही कभी आम आदमी पार्टी ने इन्हे कोई घास डाली। अब चुकी दोबारा चुनाव दिल्ली में होने जा रहे है तो इन्होने साफ कर दिया है की इस बार ये लोग केजरीवाल की पार्टी का केम्पेन अपने ऑटो पर नही लगाएंगे साथ ही वोट भी उसे नही देंगे।