नई दिल्ली : आज के टेक्नोलॉजी समय में लोगों की जरूरत के अनुसार प्रत्येक काम के लिए मोबाइल एप मौजूद है। इन एप्स की मदद से यूजर्स अपने कई सारे काम बहुत ही आसानी से कर सकते है। लेकिन तेजी से बढते इस टेक्नोलॉजी के जमाने में ऐसे भी मोबाइल एप आ चुके हैं जिनसे आपको बचाना होगा। क्योंकि मार्केट में अब ऐसे भी एप आ चुके हैं जो कपड़ों के अंदर झांक कर किसी भी न्यूड तस्वीर ले सकता है।
सावधान रहने की है जरूरत
ऑनलाइन मार्केट में उपलब्ध इन एप्स से सावधान रहने की बेहद जरूरत है। उदाहरण के तौर पर न्यूड इट और न्यूड स्कैनर ऐसे ही मोबाइल एप हैं। ये एप्स लोगों कपड़ों के आर-पार देख कर उनकी न्यूड फोटो ले सकते है। ऐसे में कोई इन एप्स के यूज से कोई भी व्यक्ति किसी का भी मजाक बना सकता है।
ये एप ऐसे करते हैं काम
ऐसे मोबाइल एप बॉडी स्कैनिंग टेक्नोलॉजी पर काम करते हैं। ये एप स्मार्टफोन के कैमरे से कनेक्ट होकर लोगों की बॉडी को स्कैन करते हैं। आपको बता दें कि इन एप्स में ऐसी टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे किसी भी व्यक्ति की बॉडी स्कैन करने के साथ ही कपडे हटाकर न्यूड तस्वीर फोन की स्क्रीन पर दिखा देते हैं। ऐसे में फोटो खिंचवाने का घबराना लाजिमी है। बॉडी स्कैनर के तौर पर काम करने वाले एप्स को एंड्रॉयड और आईओएस के लिए लाया गया है। हालांकि इन्हें एपल आईट्यूंस अथवा गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध नहीं कराया गया है। इन्हें कई वेबसाइट्स पर एपीके फाइल के रूप में जारी किया गया है।
ये है इन एप्स की हकीकत!
आपको बता दें कि ऐसे मोबाइल एप हकीकत में किसी व्यक्ति को स्कैन कर न्यूड नहीं दिखा सकते, बल्कि एक प्रैंक करने की सुविधा देते हैं। इन एप्स में इंसानों के अलग-अलग बॉडी पार्टस के ढेरों फोटोज पहले से ही मौजूद होते हैं। इनको फोटोज को सामने वाले व्यक्ति की फोटो खींच कर उसमें फिट किया जा सकता है। इसके बाद ऐसे फोटो को देखकर सामने वाला व्यक्ति यही समझता है यह उसकी ही फोटो है, लेकिन वास्तव में ऐसा होता नहीं। इन एप्स से लिए गए फोटो में केवल चेहरा ही फोटो खिंचवाने वाले का होता इसके अलावा अन्य बॉडी पार्ट्स इन एप्स में मौजूद फोटोज से कॉपी-पेस्ट करके लगाए गए होते हैं। आपको बता दें कि कई लोग इन एप्स का यूज अपने दोस्तों के साथ प्रैंक करने के लिए कर रहे हैं। ऐसे में कहीं आप भी इनका शिकार न बन जाएं। इसलिए आप ऐसी हरकतों के शिकार होने से सावधान रहें।