नई दिल्ली : सिम्बियन ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में तो आप जानते ही होंगे। हां, ये वही ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसके चलते नोकिया फोन की मार्केट में स्थिति बहुत ही खराब है। लेकिन अभी भी जो लोग ऑपरेटिंग सिस्टम वाला फोन इस्तेमाल कर रहे हैं उनके लिए एक बुरी खबर है।
31 दिसंबर तक सभी ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन में व्हाट्सएप की सुविधा को खत्म कर दिया जाएगा। ‘द चैट एप’ ने इस बात की पुष्टि ‘बॉल्ग पोस्ट’ पर की है। साथ ही उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि विंडोज और बैल्कबेरी जैसे फोन में भी यह सुविधा कुछ महीने के बाद खत्म कर दी जाएंगी। सिर्फ एंड्रॉयड 2.1 और एंड्रॉयड 2.2 में ही इस सुविधा को उपलब्ध कराया जाएगा।
जानिए किन फोनों में 31 दिंसबर के बाद बंद हो जाएगी व्हाट्सएप की सुविधा
–बैल्कबेरी ऑएस और बैल्कबेरी 10
-नोकिया एस40
-नोकिया एस 60
-विंडोज फोन 7.1
-आईफोन3 जीएस और आईफोन ऑएस 6
व्हाट्सएप ने ब्लॉग में लिखा है कि यह सभी फोन हमारे सफर का जरूरी हिस्सा रहे हैं लेकिन भविष्य में हमें वह सुविधा नहीं मिल पाएगी जिसकी हमें जरूरत है। इसलिए यह हमारे लिए एक मुश्किल भरा निर्णय था लेकिन हमें अपने ग्राहकों को बहेतरीन चीजे उपल्बध करने के लिए ऐसा करना पड़ा।
साथ ही कम्पनी ने अपने ग्राहकों को इस यह सलाह भी दी है कि वह अपने – अपने फोने को 2016 के अंत तक अपग्रेड कर ले।