मुंबई : महाराष्ट्र में एक बड़ा हादसा होते होते रह गया। यहां हावड़ा मेल के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए। पटरी से उतरने के बाद इस रूट की करीब 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
बीती रात मुंबई से हावड़ा जा रही 12808 हावड़ा मेल के तीन कोच इगतपुरी रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए।
मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में ट्रेन के तीन कोच पटरी से उतर गए। फिलहाल हादसे में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि ये हादसा और भयानक हो सकता था, लेकिन यात्री बाल-बाल बच गए हैं।
मौके पर रेलवे और पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं। पटरियों के मरम्मत का काम जारी है। हालांकि, हादसे की वजह से इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन में देरी हो सकती है। ये हादसा देर रात करीब ढाई से 3 बजे के करीब हुआ है। राहत की बात है कि हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
रेलवे कंट्रोल के अनुसार पटरी के मरम्मत का काम किया जा रहा है। हावड़ा मेल के आधे कोच को इगतपुरी ले जाया गया है, जबकि बाकी बचे आधे कोच को कसारा लाया जाएगा। फिलहाल मुंबई से इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन में देरी हो सकती है।