अपने वकील एपी सिंह के मध्यम से शुक्रवार को साकेत कोर्ट स्थित फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट जज योगेश खन्ना को दिया।
विनय जब शुक्रवार को कोर्ट पंहुचा तो उसके दाहिने हाथ पर प्लास्टर चढ़ा हुआ था। विनय ने अपने वकील के मध्यम से कोर्ट को बताया कि एयरफोर्स में क्लर्क की भर्ती के लिए 7 अप्रैल को परीक्षा में भाग लेने वाला था। कुछ कैदी उसके पास आये और कहा की तू जिस हाथ से परीक्षा देने की तैयारी कर रहा है हम तेरा वह हाथ ही तोड़ देंगे। इसी बहस के साथ कैदियों ने विनय की पिटाई की और उसका दाहिना हाथ तोड़ दिया। उसने कोर्ट में यह भी कहा की उसके जान को खतरा है और उसे रोहिणी जेल में सिफ्ट कर दिया जाए।
विनय का बचाव कर रहे लोगों ने उसके जान को खतरा बताते हुए उसे तिहाड़ जेल से रोहिणी जेल में सिफ्ट किये जाने की मांग की है। वकील ने कोर्ट से आग्रह किया कि इस मामले में तिहाड़ जेल के सुपरिटेंडेंट को कोर्ट में बुलाकर जवाब मांगा जाए, जिसके लिए उनके खिलाफ नोटिस जारी किया जाए। कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तिहाड़ जेल सुपरिटेंडेंट को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा है।