बंगालः आसनसोल नगर निगम के टीएमसी पार्षद खालिद खान की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव

कोलकाता : बंगाल के आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 66 से तृणमूल कांग्रेस के पार्षद खालिद खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार की रात खालिद खान खाना खाने के बाद अपने घर के पास मनबेड़िया इलाके में टहल रहे थे। इस दौरान तीन बाइक सवारों ने खालिद खान पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। टीएमसी पार्षद खालिद खान को तीन गोलियां लगीं, इसके बाद खालिद खान को स्थानीय नर्सिंग होम ले जाया गया। वहां से उन्हें आसनसोल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, डॉक्टरों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी भी स्थानीय अस्पताल पहुंचे। मेयर जितेंद्र तिवारी ने बताया कि हमारे एक पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस अनामित्रा दास के नेतृत्व में बनी टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपितों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। आरोपितों की पहचान करने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। खालिद खान के भाई अरमान खान ने कहा कि इससे पहले भी खालिद खान पर हमला हुआ था, लेकिन वह इसमें बाल-बाल बचे थे। अब जब वह घर के पास टहल रहे थे तो उन पर दोबारा हमला किया गया। इसमें उनकी मौत हो गई। अरमान खान ने इस घटना के पीछे टिंकू शेख, कादिर शेख और शाहिद शेख का हाथ बताया।

वहीं, मनबडिया इलाका में भारी तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव मनबडिया पहुंचने पर हंगामा की आशंका को देखते हुए पुलिस के कई अधिकारी भी मनबडिया में मौजूद है । पार्षद की हत्या के विरोध में सुबह से ही बराकर,कुल्टी इलाके की दुकानें बंद हो गई।जगह जगह रास्ता रोककर आक्रोशित लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पूरे इलाके में तनाव व्याप्त है।