उपचुनाव में ममता को मिली जीत, बीजेपी को झटका

नई दिल्ली : उपचुनाव में मिली जीत से उत्साहित पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। ममता ने कहा है कि टीएमसी एक मजबूत पार्टी है और इसे कोई तोड़ नहीं सकता। जनता ने बीजेपी की साजिश को नाकाम कर यह फैसला सुनाया है।

ममता बनर्जी ने कृष्णागंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मिली जीत के बाद वहां की जनता और पार्टी के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। दीदी ने कहा कि टीएमसी की छवि को खराब करने और यहां को लोगों को अलग करने की बीजेपी की साजिश नाकाम साबित हुई है।

उन्होंने कहा जनता ने अपने आदेश से यह दिखा दिया है कि वे आज भी एकजुट हैं। वहीं, बनगांव लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में तृणमलू कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है। टीएमसी की बढ़त से पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी है।

वहीं इससे पहले भाजपा नेता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा था कि मुझे नहीं लगता कि ममता बनर्जी कोई कार्रवाई कर सकती हैं, क्योंकि लोग सिर्फ तथ्यों की बात करते हैं।
गोवा में भाजपा की जीत

गोवा के पणजी में एक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने जीत हासिल की है। ये सीट पहले भाजपा के मनोहर पार्रिकर के पास थी। पार्रिकर फिलहाल केंद्रीय रक्षा मंत्री हैं।
अरूणाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत

अरूणाचल प्रदेश में एक विधासभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदावार ने जीत हासिल की है। ये पहले भी कांग्रेस के पास थी।
चेन्नई में एआइएडीएमके उम्मीदवार को बढ़त

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता को मिली सजा के बाद वहां खाली हुए एक विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हुआ। इस सीट से जयललिता की पार्टी के उम्मीदवार श्रीरंगम बढ़त बनाए हुए हैं। एआईएडीएमके के बढ़त से वहां के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।