चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने पत्रकारों से चुनाव में भाजपा की जीत पर एक सवाल के जवाब में कहा, चीन नई भारत सरकार के साथ संयुक्त प्रयास करने, उच्च स्तरीय आवागमन बनाए रखने, सभी क्षेत्रों में सहयोग को गहराई देने और चीन भारत सामरिक साझेदारी को नई बुलंदियां देने का इच्छुक है।
हुआ ने कहा कि चीन भारत के साथ अपने रिश्तों को अहम मानता है, क्योंकि वह उसका करीबी पड़ोसी है और हाल के वर्षों में रिश्ते लगातार बढ़े हैं।
विश्लेषकों का कहना है कि चीन में मोदी को व्यापक रूप से ऐसे शख्स के रूप में देखा जा रहा है, जो दोनों देशों के बीच के व्यापारिक और आर्थिक रिश्तों को खूब बढ़ावा दे सकते हैं। अलबत्ता वह सीमा, तिब्बत और दलाई लामा मुद्दों पर कठोर रुख अख्तियार कर सकते हैं।