जनता एक्स प्रेस रायबरेली में दुर्घटनाग्रस्तi, 17 की मौत, 200 घायल

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बछरावां स्टेशन के पास ट्रेन दुर्घटना में कम से कम 17 लोगों के मारे जाने की सूचना है, जबकि करीब 200 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। अभी दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों में 100 से 150 लोगों के फंसे होने की आशंका है। मृतकों की संख्या भी बढ़ने की आशंका जाहिर की गई है।

रेल विभाग ने दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, हादसा आज सुबह उस समय हुआ जब ट्रेन चालक द्वारा आपातकालीन ब्रेक लगाये जाने से रेलगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए।

दुर्घटना की खबर फैलते ही आसपास के गांव वाले राहत और बचावकार्यों में जुट गए। हादसे की वजह से लखनऊ-वाराणसी खंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। घायल यात्रियों को रायबरेली के जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है। लखनऊ और रायबरेली से राहत टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी हैं। बोगियों को अलग करने के लिए क्रेन लगाई गई हैं। अधिकारियों को मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

गंभीर रूप से घायलों को लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) और संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान भेजा जा रहा है। केजीएमयू का ट्रामा सेंटर घायल यात्रियों के इलाज के लिए तैयार कर लिया गया है। डॉक्टरों की टीम को लेकर लखनऊ से एंबुलेंस रवाना की गई हैं।

हेल्पलाइन नंबर्स:-

वाराणसी में रेलवे हेल्पलाइन नंबर- 62726 और बीएसएनएल नंबर- 0542 2503814 (मुख्य पूछताछ रूम)
वारणसी जंक्शन रेलवे हेल्पलाइन नंबर- 62726 और बीएसएनएल नंबर- 0542 2503814
रायबरेली- 0535 2211224, वाराणसी- 0542 2503814, प्रतापगढ़- 0534 2223830, लखनऊ- 9794830973, बछरावां- 9794833809,9794845621