भारत में 200 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ती ट्रेन में सफर करने का सपना साकार हो सकता है। यह उम्मीद जापान की एक टीम की फिजिबिलिटी रिपोर्ट आने के बाद जगी है। टीम ने 160 से 200 कि. मी. की स्पीड से ट्रेन चलाने के लिए यह स्डडी दिल्ली से मुंबई रूट (वाया रतलाम, कोटा) के लिए की है। इस रूट की स्डडी पिछले साल अप्रैल में शरू की गई थी, जिसकी डिटेल रिपोर्ट अब सरकार को सौंप दी गई है।
गौरतलब है कि इस वक्त देश में अधिकतर ट्रेनों की अधिकतम स्पीड 130 किमी प्रति घंटे की होती है। सिर्फ भोपाल शताब्दी ही एक ऐसी ट्रेन है , जो दिल्ली और आगरा के बीच 150 कि. मी. की रफ्तार से भागती है।
रेलवे का यह कहना है कि इस वक्त भी ऐसे पैसेंजर कोच बनाए जा रहे हैं, जिन्हें 160 कि. मी. की रफ्तार पर भगाया जा सकता है। अगर जरूरी हुआ तो इन डिब्बों के स्ट्रक्चर में बदलाव करके इन्हें अपग्रेड भी किया जा सकता है। अब देखते है कि ये ट्रेन कब तक भारत की पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी।