वहीँ अमेरिका और उसके सहयोगियों द्वारा सीरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने की तैयारी के बीच सीरियाई शासन ने कहा है कि वह अपने देश की रक्षा करने के लिए हर संभव कदम उठाएगा।
इसी के साथ सीरिया पर हमले की आशंका का असर पश्चिमी देशों के बाजार पर भी पड़ा। शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। लेकिन सीरिया के प्रमुख सहयोगी रूस ने आगाह किया है कि बशर अल असद शासन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के नतीजे अच्छे नहीं होंगे।
उधर सीरिया के विदेश मंत्री वालिद अल मोअल्लम का कहना है कि हमारे पास दो विकल्प हैं। हम समर्पण कर दें या फिर सभी उपलब्ध माध्यमों का इस्तेमाल कर अपनी रक्षा करें। दूसरा विकल्प बेहतर है। हम अपनी रक्षा करेंगे। उन्होंने इस आरोप को भी सिरे से खारिज कर दिया कि कथित रासायनिक हमले के पीछे सीरियाई सरकार का हाथ है।
हालांकि, वाइट हाउस के मुताबिक़ राष्ट्रपति ओबामा ने इस तरह का कोई निर्णय नहीं लिया है और उन्हें अभी इस बारे में अंतिम फैसला करना हैए लेकिन खबर है कि अमेरिका ने अपनी नौसेना को हमले के लिए तैनात कर दिया है।