उत्तर कोरिया द्वारा पिछले महीने तीसरा परमाणु परीक्षण करने के बाद से ही क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया था। प्योंगयांग ने नए प्रतिबंधों से पहले अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमला करने की बात कही थी। इन दिनों में उसकी आवाज़ काफी आक्रामक हो गई है। इससे इस आशंका को बल मिला है कि वह सीमा पर कार्रवाई प्रारंभ कर सकता है। इसी के साथ उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया अगले सप्ताह बड़ा सैन्य अभ्यास करने की योजना बना रहे हैं।
कमिटी फॉर द पीसफुल रियूनिफिकेशन ऑफ कोरिया सीपीआरके का एक बयान में यह कहना है कि उत्तर कोरिया अपने व दक्षिण कोरिया के बीच हुए आक्रमण नहीं करने संबंधी समझौतों को निरस्त करता है। सरकारी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने कमिटी के हवाले से कहा है कि उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच हॉटलाइन संपर्क भी शीघ्र समाप्त किया जाएगा।