मारा गया पेशावर वारदात का मास्टरमाइंड फजलुल्लाह: सूत्र

नई दिल्ली : पाकिस्तानी मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का प्रमुख और ‘पेशावर हमले’ का मास्टरमाइंड मौलाना फजलुल्लाह को हवाई हमले में मारा गया है। हालांकि अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वहीं तालिबान ने पाकिस्तानी सरकार को एक धमकी भरा खत भेजा है जिसमें नवाज शरीफ समेत बड़े नेताओं और उनके परिवार वालों पर हमले की बात कही गई है।

एक पाकिस्तानी अखबार ‘द नेशन’ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक फजलुल्लाह के मारे जाने की खबर पाकिस्तानी रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखी गई है। ‘द नेशन’ के मुताबिक तालिबान कमांडर फजलुल्लाह को अफगानिस्तान में पाकिस्तानी एयरफोर्स के हमले में मार गिराया गया है। बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन में अफगानिस्तान की सेना की भी मदद ली गई।

वहीं दूसरी तरफ तालिबान ने पाकिस्तान के नेताओं और उनके बच्चों को मारने की धमकी दी है। पाकिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक यह धमकी शुक्रवार को एक चिट्ठी के जरिए मिली। इस चिट्ठी को मुल्ला फजलुल्ला के टॉप कमांडर माने जाने वाले मोहम्मद खरासानी की ओर से लिखा गया है। तालिबान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को धमकी दी है कि अगर शरीफ सरकार जेल में बंद आतंकियों को फांसी देने के फैसले को नहीं बदलते हैं तो नवाज शरीफ के परिवार सहित अन्य बड़े नेताओं और सेना के अधिकारियों को भी निशाना बनाएगा।