सूत्रों के मुताबिक़ गुरुवार शाम सलेम पर नवी मुंबई स्थित इस जेल के भीतर ही फायरिंग की गई। फायरिंग में सलेम घायल हो गया। गोली उसके हाथ में लगी है। उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। सलेम पर हमला करने वाले देवेंद्र जगताप को पकड़ लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि हमलावर भरत नेपाली गैंग से ताल्लुक रखता है और पहले छोटा राजन गिरोह से भी जुड़ा रहा है।
इस हमले के बाद यहाँ सवाल यह उठता है कि जेल के अंदर भी इस डॉन के कितने दुश्मन हैं? कौन है जो बार.बार अबु सलेम की जान लेना चाहता है? सवाल कई हैं। लेकिन इन सब के बीच एक सच बस ये है कि अबु सलेम पर फिर से हमला किया गया है। सलेम पर वर्ष 2005 में पुर्तगाल से प्रत्यर्पण के बाद जेल में यह दूसरा हमला था। वर्ष 2010 में आर्थर रोड जेल में उस पर हमला किया गया था।
हालांकिए हमले की वजह का खुलासा अभी नहीं हुआ है। पुलिस को शक है कि इस वारदात के पीछे गैंगवार हो सकता है। बहरहाल अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया है कि सलेम अब खतरे से बहार है ।