Union Budget 2024- 2025 : निर्मला सीतारमण ने खोला बजट का पिटारा, जानिये, इनकम टैक्स में छूट से लेकर क्या सस्ता क्या हुआ महंगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मंगलवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश कर दिया. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में वित्त मंत्री ने युवाओं के लिए कई खास ऐलान किए.

टैक्सपेयर्स को मोदी 3.0 के पहले बजट में मिली बड़ी सौगात

मोदी 3.0 के पहले बजट में टैक्सपेयर्स को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ी सौगात दी है. नए टैक्स रिजीम के तहत इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव करने का फैसला लिया गया है. स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 75,000 रुपये कर दिया गया है. इनकम टैक्स एक्ट 1961 की समीक्षा की जाएगी जिससे इसे सरल बनाया जा सके और टैक्स कानूनी मामलों में कमी लाई जा सके.

नई इनकम टैक्स रिजीम में टैक्स स्लैब
नए इनकम टैक्स रिजीम पर नजर डालें तो नए टैक्स रिजिम में 7 लाख रुपये तक जिनकी आय है उन्हें कोई टैक्स नहीं देना होता है. सरकार इनकम टैक्स एक्ट 87ए में 25,000 रुपये का टैक्स रिबेट देती है. नई इनकम टैक्स व्यवस्था के तहत 3 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं है. 3 – 6 लाख रुपये के इनकम पर 5 फीसदी, 6 – 9 लाख रुपये तक के स्लैब पर 10 फीसदी, 9 – 12 लाख रुपये तक के स्लैब पर 15 फीसदी, 12 – 15 लाख रुपये तक के स्लैब पर 20 फीसदी और 15 लाख रुपये से ज्यादा आय पर 30 फीसदी इनकम टैक्स देना होता है.

क्या हुआ सस्ता क्या महंगा?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में मोबाइल फोन और चार्जर के सस्ते करने वाला ऐलान कर दिया है. बजट में वित्त मंत्री ने आज आम लोगों के काम आने वाली वस्तुओं को लेकर बड़ी राहत वाले ऐलान किए हैं.

सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटकर 6 फीसदी हो गई है जिससे ये सस्ते होंगे. प्लेटिनम पर भी कस्टम ड्यूटी घटी है जिसके बाद ये भी सस्ते होने वाला है.

सरकार की 9 प्राथमिकताएं
वित्त मंत्री ने लोकसभा में बजट भाषण की शुरुआत करते हुए बताया कि सरकार ने 9 प्राथमिकताएं तय की हैं. सरकार के द्वारा इस बार के बजट में तय की गई प्राथमिकताएं हैं-
1.कृषि उत्पादन बढ़ाने पर जोर, 2.रोजगार और कौशल, 3.समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय, 4.विनिर्माण एवं सेवाएं, 5.शहरी विकास, 6.ऊर्जा सुरक्षा, 7.इंफ्रास्ट्रक्चर, 8.इनोवेशन और रिसर्च एवं 9.डेवलपमेंट और अगली पीढ़ी के सुधार.

30 लाख युवाओं को होगा फायदा
वित्त मंत्री ने सरकार की दूसरी प्राथमिकता रोजगार और कौशल के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार को बढ़ावा देने वाली तीन योजनाओं की शुरुआत करेगी. उन योजनाओं में पीएफ का अतिरिक्त फायदा भी शामिल है. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार पहली बार वर्कफोर्स का हिस्सा बनने वाले युवाओं को उनके पीएफ खाते में 15 हजार रुपये जमा करेगी. इस स्कीम से 30 लाख युवाओं को फायदा होने की उम्मीद है.

विनिर्माण में रोजगार का सृजन
केंद्र सरकार की इस स्कीम से देश में रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. उसके अलावा वित्त मंत्री ने युवाओं के लिए कौशल विकास पर ध्यान दिए जाने का भी ऐलान किया. उन्होंने कहा कि विनिर्माण सेक्टर में युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा. हर नए कर्मचारी के लिए कंपनियों को 2 साल तक हर महीने 3-3 हजार रुपये का रिम्बर्समेंट मिलेगा. इससे 50 लाख लोगों को लाभ होगा.

कामकाजी महिलाओं के लिए बनेंगे हॉस्टल
वित्त मंत्री ने कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाए जाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाए जाएंगे. इस कदम से महिलाएं वर्कफोर्स को जॉइन करने यानी काम करने के लिए प्रोत्साहित होंगी.

केंद्रीय बजट 2024-25 में बड़े ऐलान
– महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये.
– पूर्वोत्तर क्षेत्र में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की 100 से अधिक शाखाएं स्थापित की जाएंगी
– राष्ट्र की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पोलावरम सिंचाई परियोजना का समापन
– केंद्रीय बजट 2024-25 MSMEs और विनिर्माण, विशेष रूप से श्रम-गहन विनिर्माण पर विशेष ध्यान प्रदान करता है।
– MSMEs को उनके तनाव की अवधि के दौरान बैंक ऋण जारी रखने की सुविधा के लिए नई व्यवस्था की घोषणा की गई
– मुद्रा ऋण की सीमा ₹10 लाख से बढ़ाकर ₹20 लाख की गई

बजट में शहरी विकास पर फोकस
100 बड़े शहरों के लिए जलापूर्त, सीवेज ट्रीटमेंट के लिए परियोजनाएं
30 लाख से अधिक आबादी वाले 14 बड़े शहरों में आवागमन के लिए विकास योजनाएं
पीएम आवास योजना शहरी 2.0 के तहत 1 करोड़ शहरी और मध्य वर्गीय परिवारों को लाभ मिलेगा.
चयनित शहरों में बनेंगे 100 साप्ताहिक हाट और स्ट्रीट फूड हब

बजट में वित्त मंत्री के बड़े ऐलान
– काशी की तर्ज पर बोधगया में कॉरिडोर बनेगा.
– बिहार में पर्यटन पर बजट में जोर दिया गया है.
– नालंदा में पर्यटन का विकास
– बिहार में राजगीर टूरिस्ट सेंटर का निर्माण
– बाढ़ आपदा पर बिहार के लिए 11000 करोड़ का प्रावधान

बजट भाषण में निर्मला सीतारमण के बड़े ऐलान
सरकार घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी.
SC-ST और OBC समाज के कल्याण के लिए और नई योजनाएं लाएगी सरकार
10 हजार बायो फ्यूल प्लांट लगाए जाएंगे
रोजगार और स्किल के लिए 3 योजनाएं.
पहली नौकरी में एक महीने का भत्ता मिलेगा.एक लाख की सैलरी पर 3000 रुपये सरकार पीएफ में देगी.

आंध्र को अतिरिक्त आर्थिक मदद का ऐलान
निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में आंध्र प्रदेश को अतिरिक्त आर्थिक मदद का ऐलान किया है.

बजट में बिहार और आंध्र के लिए विशेष प्रावधान
बिहार में सड़क प्रोजेक्ट के लिए 26 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान किया गया है. बिहार में 21 हजार करोड़ के पॉवर प्लांट का भी ऐलान किया गया है. इसके अलावा बिहार को वित्तीय सहायता मिलेगी. आंध्रप्रदेश को लगभग 15 हजार करोड़ का पैकेज मिलेगा.