नई दिल्ली : देश के अलग-अलग हिस्सों में संशोधित नागरिकता कानून (Citizenship Amended Act) को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. इन प्रदर्शनों में सार्वजनिक सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचाने की कई घटनाएं सामने आई हैं जिसके बाद केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी ये बयान दिया है.
नई दिल्ली. संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ में देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है. हिंसक प्रदर्शनों के बीच प्रदर्शनकारी रेलवे समेत कई सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. पश्चिम बंगाल में रेलवे की पटरियों को नुकसान पहुंचाने, उन्हें जाम करने और आग लगाने जैसी घटनाएं सामने आई हैं. इसी बीच केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी (Suresh Angadi) ने रेलवे को हो रहे नुकसान को लेकर बयान दिया है.
अंगड़ी ने कहा है कि मैंने जिला और रेल प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अगर कोई भी व्यक्ति रेलवे समेत किसी भी प्रकार की सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है तो मैं एक मंत्री होने के नाते उन्हें आदेश देता हूं कि ऐसे शख्स को देखते ही गोली मार दें.
देश भर में चल रहा है हिंसक प्रदर्शनआपको बता दें पश्चिम बंगाल में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन जारी हैं. सोमवार को राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क और रेल मार्ग बाधित करने की खबरें सामने आई थीं.