मानक के विपरीत बन रही सड़क में हुआ सुधार

sadak2

कानपुर। श्यामनगर बी-ब्लॉक में बन रही 210 मीटर सी.सी. सड़क के निर्माण में शनिवार को हिन्दुस्तान की पब्लिक ऑडिट टीम के इंजीनियर्स ने बड़ा घाल-मेल पकड़ा था। जिसमें मानक के अनुसार चार सेमी कंक्रीट की कमी और बिना रोलिंग के बेस वर्क किया जा रहा था। टीम की जाँच पर ठेकेदार ने सुधार करने के बात कही थी।

कल जब ऑडिट टीम के इंजीनियर अंकुर कटियार,
इंजीनियर पंकज कुमार और संजय कटियार श्याम नगर की इसी सड़क की पुनः जाँच करने गऐ तो पाया कि सड़क पर मानक के अनुसार स्टोनडस्ट के साथ कंक्रीट डालकर सड़क रोलिंग की गई।

  • स्वयं सेवियों के दल ने किया था सड़क मैटेरियल मे घाल-मेल का खुलासा

सड़क के निर्माण में प्रयोग किया जा रहा मसाला भी मानक के अनुसार (1-2-4) मिला। सड़क की ढ़लाई के लिऐ सर्फेस बाईब्रेटर चलाया जा रहा था। नगर निगम के अधिशाषी अभियंता चरन सिंह ने मौके पर पहुँच कर जाँच कर ठेकेदार ब्रजेश पाण्डे को आवश्यक निर्देश भी दिऐ। सड़क निर्माण कार्य जेबी सिंह की देखरेख में हो रहा था।