लखनऊ : यूपी के एटा जिले में एक स्कूल बस और ट्रक में भीषण टक्कर से दो दर्जन बच्चों की मौत हो गई। हादस में दर्जनों बच्चें घायल भी हो गए। स्कूल जिला प्रशासन के छुट्टी के आदेश के बावजूद खुला हुआ था। जिला प्रशासन ने ठंड की वजह से स्कूलों की छुट्टी करने का आदेश दिया था। हादसा जिले के अलीगंज में हुआ है। घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस में 50-55 बच्चे सवार थे। हादसे की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया। बस जेएस विद्या पब्लिक स्कूल की थी। बस में एलकेजी से 7वीं कक्षा तक के बच्चे सवार थे। तभी सामने से आ रहे बालू से भरे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी।
यूपी के डीजीपी जावीद अहमद ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, ‘ठंड की वजह से स्कूल बंद करने के जिला प्रशासन के बावजूद भी स्कूल खुला हुआ था। दो दर्जन से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई। अभी इसमें फंसे बच्चों को बाहर निकाला जा रहा है। राहत कार्य जारी है। स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हादसे में बच्चों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को हादसे में घायल हुए बच्चों के लिए इलाज के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
पीएम मोदी ने भी इस हादसे पर शोक प्रकट किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के एटा में दुखद हादसे से दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। हादसे में घायल हुए बच्चों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।’