नई दिल्ली: UPSC CDS 1 Result 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा 1 2020 का परिणाम घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार वर्ष 2020 की सीडीएस 1 लिखित परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना रोल नंबर आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, upsc.gov.in पर जारी सफल उम्मीदवारों की सूची में देख सकते हैं।
यूपीएससी द्वारा 23 मार्च 2020 को परिणामों के अनुसार कुल 7081 को लिखित परीक्षा में सफल घोषित किया गया है। सफल घोषित उम्मीदवारों को परीक्षा में सम्मिलित अकादमियों द्वारा आयोजित किये जाने वाले साक्षात्कार में सम्मिलित होना होगा। उम्मीदवारों को निर्धारित समय के भीतर सम्बन्धित ऑफिस/वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा।
साथ ही, जिन उम्मीदवारों को सफल घोषित नहीं किया गया है, उनके अंक – पत्रक चयन प्रक्रिया के अंतिम परिणामों की घोषणा के बाद आयोग की वेबसाइट पर जारी किये जाएगें।
बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा 1 का आयोजन 2 फरवरी 2020 को किया था।