UPSC कोचिंग हादसा : घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में मचा हडकंप

दिल्‍ली के राजेन्‍द्र नगर के राउज आईएएस स्‍टडी सेंटर (Rau’s IAS Study Circle) में तीन स्टूडेंट्स की मौत के बाद इसको लेकर तरह तरह की चर्चाएं हैं. इस घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में हडकंप मच गया. देखते ही देखते जहां एक तरफ सैकड़ों की तादाद में स्टूडेंट्स प्रदर्शन करने लगे, वहीं पुलिस प्रशासन भी अपनी कार्रवाई में जुट गया. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए इसके मालिक व को आर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद लोग यह जानना चाहते हैं कि राउज IAS

 

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से तीन यूपीएससी एस्पिरेंट्स की मौत का मामला संसद में भी गूंजा. संसद में भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने सदन के सामने इस मामले को रखा और इस हृदय विदारक घटना करार दिया. हालांकि, लोकसभा में बांसुरी स्वराज ने कहा कि दिल्ली सरकार की आपराधिक लापरवाही की वजह से छात्रों की जान गई. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की आपराधिक कार्यवाही की वजह से इन बच्चों ने जान गंवा दी. उन्होंने आरोप लगाया कि एक दशक से आम आदमी पार्टी दिल्ली में सत्ता का सुख भोग रही है. लेकिन दिल्लीवासियों के लिए कोई काम नहीं कर रही है.

कितने वर्ष से चल रहा ये सेंटर , कौन हैं CEO और चेयरमैन

राउज IAS स्‍टडी सेंटर ((Rau’s IAS Study Circle) के बारे में बताया जा रहा है कि इसकी स्‍थापना काफी पहले हो गई थी. राउज IAS स्‍टडी सर्कल कोचिंग सेंटर ने अपनी वेबसाइट पर जो जानकारी दी है उसमें बताया गया है कि इसकी स्‍थापना 1953 में हुई थी. बताया जा रहा है कि इसकी स्‍थापना डॉ. एस राऊ ने की थी. उन्‍हीं के नाम पर इसका नाम राउज कोचिंग सेंटर पड़ा. विभिन्‍न मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कोचिंग की शुरुआत राजनीति विज्ञान पढ़ाने को लेकर हुई थी डॉ. एस राऊ कुछ स्टूडेंट्स को कनॉट प्‍लेस के एक होटल के छोटे से कमरे में पॉलिटिकल सांइस की कोचिंग कराते थे, जिसके बाद धीरे धीरे यह एक IAS कोचिंग सेंटर में बदल गया और कई जगहों पर इसकी ब्रांचेज खुल गईं.

UPSC की तैयारी कराने वाले राउज CEO स्‍टडी सर्कल के चेयरमैन का नाम वीपी गुप्‍ता है, वहीं इस कोचिंग सेंटर के CEO अभिषेक गुप्‍ता हैं. देशपाल सिंह को आर्डिनेटर हैं. हाल ही में अभिषेक गुप्‍ता ने अपने कोचिंग सेंटर पर RBI के पूर्व गर्वनर व सीनियर IAS रहे डी. सुब्‍बाराव को आमंत्रित किया था और उनसे UPSC की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को मिलवाया था. बताया जा रहा है कि दिल्‍ली पुलिस ने इस हादसे के बाद CEO अभिषेक गुप्‍ता व को आर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा अभी भी कई तरह की प्रशासनिक कार्रवाई की जा रही है.