CSAT को लेकर राज्यसभा में हंगामा

raj sabha picनई दिल्ली : राज्यसभा में गुरुवार को विपक्षी सांसदों ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षाओं में सी-सैट का मुद्दा उठाया और जमकर हंगामा मचाया। इसके अलावा इंश्योरेंस बिल और रेलवे में 100 फीसदी एफडीआई को भी लेकर हंगामा हुआ। बीएसपी, सपा, वामपंथी दलों और कांग्रेस ने सी-सैट और रेलवे में 100 फीसदी एफडीआई मुद्दे पर चर्चा कराए जाने की मांग की।

इस पूरे हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही बाधित हुई. सभापति हामिद अंसारी ने सदस्यों से शांत रहने की अपील की और सदन की कार्यवाही चलने देने के लिए कहा, लेकिन उनकी बात अनसुनी कर दी गई, जिसके बाद अंसारी ने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी थी।

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री एम। वेंकैया नायडू ने कहा कि यूपीएससी मुद्दे पर प्रश्नकाल के बाद चर्चा की जा सकती है, लेकिन सीपीआई-एम सांसद सीताराम येचुरी और बीएसपी के सतीश चंद मिश्रा ने कहा इस पर तुरंत चर्चा हो।