मायावती ने यूपी के पांच जोनल को-आर्डिनेटरों को उनकी ढिलाई के लिए बर्खास्त कर दिया है। जुगल किशोर, मुनकाद अली, डॉक्टर बलिराम, गया चरण समेत बसपा के पांच को-ऑर्डिनेटर समेत कार्यकारिणी को भी भंग कर दिया गया। अब नए सिरे से हालात का मूल्यांकन कर कार्यभार देने का फैसला किया जाएगा।
मीटिंग के बाद बसपा के वरिष्ठ नेता सुखदेव राजभर ने कहा कि मायावती ने को-आर्डिनेटरों को होटल और गाड़ी कल्चर खत्म कर जनता के बीच जाकर उन्हें पार्टी से जोड़ने को कहा है। साथ ही को-ऑर्डिनेटर व्यवस्था के बजाय जिला कार्यकारिणी गठित कर संगठन को छोटा और मजबूत बनाकर प्रभावी तरीके से काम करें। ब्राह्मण और मुस्लिम को पार्टी से जोड़ने का जोर होगा। इसके लिए विशेष समिति का गठन किया जाएगा।
बीएसपी की यह समीक्षा बैठक आगे भी जारी रहेगी। बैठक में बसपा अपने वोट बैंक को बचाने के लिए नए एजेंडे पर विचार कर सकती है। इस बार पार्टी में युवाओं को भी मौका मिल सकता है। इसके अलावा कुछ बड़े नेताओं को साइडलाइन भी किया जा सकता है।
चुनाव में मिली करारी हार के बाद जब पहली बार मायावती मीडिया के सामने आई थीं तब उन्होंने कहा था कि उनकी हार का कारण ब्राह्मण और मुसलमान वोटर रहे हैं। माना जा रहा है कि चुनावी नतीजों की वजह से मायावती सोशल इंजीनियरिंग छोड़कर अब अपने पुराने फॉर्मूले पर वापस आ सकती हैं। इसकी वजह भी है, क्योंकि यूपी में बसपा 17 सुरक्षित सीटों पर भी कोई करिश्मा नहीं दिखा सकी।
बैठक के दौरान देर से पहुंचने पर मथुरा प्रत्याशी पंडित योगेश कुमार द्विवेदी को कार्यालय के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। इससे नाराज होकर बसपा प्रत्याशी के समर्थकों ने गेट पर हंगामा कर दिया। इसी बीच मायावती को ज्ञापन देकर उनसे मदद पाने के लिए पहुंचे कुछ कार्यकर्ताओं ने भी अंदर न पहुंच पाने से नाराज होकर हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते बसपा कार्यकर्ताओं और हंगामा कर रहे युवकों के बीच धक्का मुक्की शुरू हो गई। इस हंगामे के बाद कार्यालय के गेट पर पुलिस तैनात कर दी गई।