मुम्बई: केंद्र सरकार की ओर से देश भर में 1 मई से कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण का ऐलान किया गया है। इसके तहत 18 साल से अधिक आयु वाले सभी लोगों को टीका लगाने की बात कही गई है। हालांकि इस बीच मुंबई में टीकाकरण की शुरुआत पर संशय पैदा हो गया है। बीएमसी की अडिशनल कमिश्नर अश्विनी भिड़े ने ट्वीट कर यह बात कही है। भिड़े ने ट्वीट किया है, ‘नए आयु समूह के लोगों का वैक्सीनेशन टीकों की उपलब्धता होने के बाद ही शुरू हो सकेगा। इसकी शुरुआत 1 मई से नहीं हो पाएगी।’ हालांकि अश्विनी ने बुजुर्गों को लेकर कहा है कि उनका टीकाकरण पहले की तरह ही जारी रहेगा।
अश्विनी भिड़े ने ट्वीट किया, ‘हमारे पास कोरोना वैक्सीन का कोटा आने तक इंतजार करें। आपको लंबी लाइनों में खड़े हुए बिना कोरोना का टीका मिल सकेगा। हम जल्दी ही आपको जरूरी डिटेल्स देंगे। कृपया ध्यान रखें। वैक्सीनेशन सेंटर्स में जाने के दौरान डबल मास्क पहनकर रखें।’ उनके इस ट्वीट से साफ हो गया है कि देश की आर्थिक राजधानी में 1 मई से टीकाकरण की शुरुआत होने पर संशय है। हालांकि भिड़े का कहना है कि 45 साल से अधिक आयु के लोगों को पहले की तरह ही कोरोना का टीका लगता रहेगा। इससे पहले दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन भी 1 मई से टीकाकरण शुरू होने पर संशय जता चुके हैं।
सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को कहा कि राजधानी में कोरोना वैक्सीन की डोज की कमी है। उन्होंने कहा कि फिलहाल हमें कंपनियों की ओर से वैक्सीन की सप्लाई का इंतजार है। जैन ने कहा कि सप्लाई आने पर लोगों को सूचित किया जाएगा। सत्येंद्र जैन ने कहा, ‘फिलहाल हमारे पास कोरोना वैक्सीन का स्टॉक नहीं है। हमने वैक्सीन को लेकर कंपनी से मांग की है और इसके आने पर हम आपको सूचित करेंगे।’ सत्येंद्र जैन ने कहा कि कंपनियों ने अभी कोरोना वैक्सीन की सप्लाई का शेड्यूल भी नहीं बताया है।
बीएमसी की कमिश्नर अश्विनी भिड़े ने लिखा है, ‘मुंबई में सभी वरिष्ठ नागरिकों से आग्रह है कि वे वैक्सीन सेंटर्स पर बड़ी संख्या में न जुटें। फिलहाल वैक्सीन की सप्लाई कम है। इसलिए हर जगह पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है। लेकिन सभी लोग भरोसा रखें। 45 साल से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण पहले की तरह ही जारी रहेगा।’ बता दें कि महाराष्ट्र, झारखंड, पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों ने कोरोना वैक्सीन की सप्लाई में कमी की बात कही है। हालांकि केंद्र सरकार का कहना है कि राज्यों के पास 1 करोड़ से ज्यादा डोज मौजूद हैं और जल्दी ही 20 लाख अतिरिक्त डोज की सप्लाई की जाएगी।