क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, फील्डिंग करते हुए कप्तान कोहली हुए घायल

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे के दौरान भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली घायल हो गए हैं। डरबन में खेले जा रहे वनडे मैच के दौरान बाउंड्री रोकने की कोशिश में कोहली ने डाइव लगा दी, जिसके बाद उनके घुटने में चोट आ गई।

साथी खिलाड़ी शिखर धवन तुरंत कोहली के पास पहुंचे और उनकी मदद की। जिसके बाद भारतीय फीजियो को मैदान पर बुलाया गया और फिर कोहली मैदान से बाहर चले गए। हालांकि कुछ देर में वो लौट आए लेकिन 2-3 गेंदों के बाद एक बार फिर कोहली पवेलियन लौट गए। उनकी जगह श्रेयस अय्यर बतौर सब फील्डर मैदान पर आए।

हालांकि कोहली कुछ लड़खड़ाकर चलते दिख रहे थे लेकिन उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं लग रही थी। कोहली के मैदान से जाने के बाद उप कप्तान रोहित शर्मा ने कप्तानी का जिम्मा संभाला। कोहली के जाने के बाद टीम इंडिया को दो बड़े विकेट मिले।

स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने क्विंटन डी कॉक को 34 के स्कोर पर चलता किया। डी कॉक पारी की शुरुआत से ही आराम से नहीं खेल पा रहे थे, हालांकि हार्दिक पांड्या के ओवर में उन्होंने शानदार शॉट लगाए लेकिन इसका कुछ श्रेय पांड्या की खराब गेंदबाजी को भी जाता है।