नई दिल्ली : आमतौर पर सोशल साइट व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाकर अश्लील फोटो भेजना बेहद आम बात है। लेकिन अगर अब अश्लील फोटो भेजते हुए आप पाए गए तो एडमिन पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
शहर से लगे छछानपैरी गांव में एक 20 साल की युवती की अश्लील फोटो वाट्सएप पर वायरल करने का मामला सामने आया है। युवती के पिता को जब इस वायरल फोटो की जानकारी हुई तो उसने वाट्सएप ग्रुप के एडमिन युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि मामले की पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी।मुजगहन पुलिस के अनुसार छछानपैरी के रहने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी 20 साल की बेटी की अश्लील फोटो बनाकर पिछले कुछ दिनों से वाट्सएप ग्रुप में वायरल की जा रही है।
फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद उसे उनके रिश्तेदारों और करीबियों ने इसकी जानकारी दी। पूछताछ में पता चला कि उनकी बेटी का नरेश धृतलहरे ने यह फोटो लोड किया है। उसने ही अपने एक वाट्सएप ग्रुप में यह फोटो डाला, जिसका वह एडमिन है। पुलिस ने युवती के पिता की रिपोर्ट पर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। कार्रवाई को लेकर पुलिस का कहना है कि अभी पड़ताल की जा रही है।