एक तरफ जहां पूरा विश्व कोरोना के नए वेरिएंट से परेशान हैं वहीं संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने सभी देश मे जारी वैकशीनेशन अभियान को रफ़्तार देने की बात कही है। उन्होंने अपने बयान में कहा, हमे हर किसी के पास तक वैक्सीन को पहुंचाने का अथक प्रयास करना चाहिए। क्योंकि हम यदि किसी को भी पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ते हैं तो हम स्वयं भी पीछे आ जाते हैं।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के ऑनलाइन दावोस एजेंडा, 2022 शिखर सम्मेलन में कोरोना की ओर इंगित करते हुए सबको सचेत किया। इस महामारी से बचाव के लिए अकेले युद्व करना सम्भव नहीं है इसलिए सभी को साथ लेकर चलना चाहिए। उन्होंने कहा, यदि कोरोना के नए वैरिएंट सामने आते गए तो इससे उभरना आसान नहीं होगा।