वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज ने शानदार आगाज किया, पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

2019 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज ने 7 विकेट से जीत कर शानदार आगाज किया। पाकिस्तान की ओर से 106 रनों के लक्ष्य को उन्होंने तीन विकेट खोकर बस 13.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी का न्योता दिया। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए पाकिस्तानी टीम को 21.4 ओवरों में 105 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया। इसके बाद वेस्टइंडीज के ओपनर क्रिस गेल ने 50 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 6 ओवर में 26 रन देखी तीन विकेट लिए, लेकिन उनके अलावा और कोई भी गेंदबाज नहीं चल सका।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान के बल्लेबाज वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजी के सामने नहीं टिक पाए। उनका कोई भी बल्लेबाज रुक कर नहीं खेल पाया।

पाकिस्तानी टीम की हालत कितनी खराब रही, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों के खाते में महज 22 रन हैं। पाकिस्तान के फखर जमान और बाबर आजम ये स्कोर किया। इन दोनों के अलावा वहाब रियाज ने 18 और मोहम्मद हफीज ने 16 रन बनाए। इसके अलावा पाकिस्तान की ओर से जो सबसे बड़ी साझेदारी हुई, वह आखिरी विकेट के लिए वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर के बीच 17 रनों की हुई।

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजी का कहर

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों ने आज पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर कहर की तरफ बरसे। ओशाने 5.4 ओवर में 27 रन देकर चार विकेट लिए तो वही कप्तान जेसन होल्डर ने 5 ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट लिए। रसेल ने तीन ओवर में महज चार रन देकर दो विकेट लिए। वहीं कोटरेल ने 4 ओवर में 18 रन खर्च कर एक विकेट अपने नाम किया।