कोलकाता : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने सिलीगुड़ी के रेलवे स्पोर्ट्स मैदान में रैली के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। गृह मंत्री ने कहा कि हमने सोचा था कि ममता बनर्जी तीसरी बार जीती हैं तो शायद सुधर जाएंगी, लेकिन कुछ नहीं बदला। ममता दीदी को आपने 3 बार चुना, उसके बाद भी आप नहीं सुधर रही हैं। उन्होंने कहा कि जब तक ममता दीदी बंगाल की जनता पर अत्याचार, भ्रष्टाचार, कट मनी और सिंडिकेट का राज खत्म नहीं करेंगी, तब तक भाजपा अपनी लड़ाई चालू रखेगी।
शाह ने कहा कि चुनाव के बाद बंगाल में जो हिंसा हुई उसके बाद ह्यूमन राइट कमीशन ने भी माना कि बंगाल में कानून का राज नहीं है, बल्कि यहां जो सत्ता में है, उनकी इच्छा का राज है।
कोरोना खत्म होते ही CAA लागू किया जाएगा
अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर भी बंगाल सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने आगे कहा कि टीएमसी अफवाह फैलाती है कि सीएए (CAA) जमीन पर लागू नहीं होगा। कोरोना की लहर खत्म होने के बाद सीएए को लागू किया जाएगा। कान खोलकर के टीएमसी वाले सुन ले कि सीएए वास्तविकता है, था और रहेगा। बंगाल से घुसपैठ खत्म करेंगे।
उपचुनाव में हार के बाद परिवर्तन चाहते हैं अमित शाह?
गृह मंत्री का यह दौरान पार्टी की नजर से बेहद अहम है। दरअसल विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा उपचुनाव में भी भाजपा को झटका लगा। दोनों ही सीटों पर TMC ने जीत दर्ज की। इसके बाद भाजपा को संगठन और स्टेट यूनिट में बदलाव की जरूरत महसूस होने लगी है। अमित शाह का दौरा खत्म होने के बाद पश्चिम बंगाल भाजपा में बड़े परिवर्तन हो सकते हैं।