बक्सर : बिहार के बक्सर जिले के डुमरांव रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार को एक ट्रेन से कटकर एक महिला और तीन मासूम बच्चो की मौत हो गई। मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के समीप एक महिला और तीन बच्चों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ये सभी लोग रेल पटरी पार कर रहे थे कि तभी पटना की तरफ जाने वाली एक ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे महिला व तीनों बच्चों की मौत हो गई।
महिला ने अपने बच्चों के साथ आत्महत्या की या यह दुर्घटना है, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है।
बक्सर रेल थाना के प्रभारी रामाशीश प्रसाद ने आईएएनएस को बताया कि मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि मृतकों में 35 वर्षीय महिला के साथ चार एवं छह वर्ष की दो बच्चियां और एक छह माह का मासूम बच्चा शामिल है।
उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना के कुछ देर पहले तक रेल पटरी के किनारे महिला अपने बच्चों के साथ बैठी देखी गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है तथा मृतकों के पहचान की कोशिश की जा रही है।
प्रसाद ने बताया कि यह घटना दुर्घटना है या आत्महत्या है, पुलिस इसकी भी जांच में जुटी है।