महिला T-20 क्रिकेट 2022 बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल

लंदन: महिला T20 क्रिकेट को 2022 में बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल किया गया है। महिला टी20 क्रिकेट को बीच वॉलीबॉल और पैरा टेबल टेनिस के साथ पदक वाले खेलों के रूप में शामिल किया गया है।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के संयुक्त प्रयासों से क्रिकेट की कॉमनवेल्थ गेम्स में वापसी हो पाई। इस इवेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी। क्रिकेट इससे पहले सिर्फ एक बार 1998 में कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल हुआ था जब कुआलालंपुर में वनडे फॉर्मेट का इवेंट करवाया गया था। दक्षिण अफ्रीका ने पुरुषों का खिताब हासिल किया था।

ICC के मुख्य कार्यकारी मनु सवानी ने कहा, यह महिला क्रिकेट और क्रिकेट जगत के लिए ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि उनके प्रयास सफल रहे हैं। महिला क्रिकेट लगातार तरक्की कर रहा है और हम खुश है कि कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन (CGF) ने इसको शामिल करने के लिए वोट किया।

कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया जाना पहला कदम है क्योंकि ICC की निगाहें 2028 लॉस एंजिल्स ओलिंपिक में क्रिकेट को शामिल करने पर टिकी हुई है। ICC इस दिशा में पहल कर रहा है और बोर्ड को विश्वास है कि वह इस पहल में कामयाब हो जाएगा।

किसी भी खेल को ओलिंपिक में शामिल करने के लिए उसके संघों का वाडा (वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी) के अंतर्गत आना आवश्यक होता है और BCCI हाल ही में NADA के तहत आया जो वाडा की इकाई है। ICC की क्रिकेट कमेटी के प्रमुख माइक गैटिंग ने कहा, BCCI के NADA के दायरे में आने से एक मुख्य बाधा दूर हो गई। अब अगले 18 महीने महत्वपूर्ण होंगे।