chess

विश्व शतरंज चैंपियनशिप भारत में पहली बार

chessभारत में पहली बार कोई शतरंज चैनियनशिप रखी गई है। इसके संबंध में मुख्यमंत्री जयललिता ने घोषणा की है कि तमिलनाडु 6 से 26 नवंबरर तक होने वाली विश्व शतरंज चैपियनशिप की मेजबानी करेगा।

जयललिता ने विधानसभा में यह घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस चैंपियनशिप के आयोजन के लिए 29 करोड़ रूपये जारी करेगी, जिसका आयोजन भारत में पहली बार होगा। उन्होंने कहहा कि पिछले साल भी राज्य इसकी मेजबानी करना

चाहता था लेकिन रूस ने इसकी दावेदारी हासिल कर ली थी। जयललिता ने कहा कि वह चेन्नई में इस प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में 2011 में विश्व शतरंज महासंघ के अध्यक्ष किरसान इलियुमजिनोव से मिली थी।