आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही मुकाबलों और मैदानों की घोषणा भी कर दी गई है। मौजूदा चैंपियन भारत का पहला मुकाबला 15 फरवरी को अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तागन से होगा। करीब 23 साल बाद एक बार फिर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में फाइनल खेला जाएगा।
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 के कार्यक्रमों का एलान कर दिया गया है। सबसे बड़ी बात ये है कि भारत और पाकिस्तान को एक ही पूल में रखा गया है। भारत और पाकिस्तान पूल-बी में हैं। वर्ल्ड कप का पहला मैच 13 फरवरी 2015 को श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। 15 फरवरी 2015 को भारत अपने पहले मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगा। यह मैच एडिलेड में होगा।
यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेला जाएगा। पूल-बी में भारत और पाकिस्तान के अलावा दक्षिण अफ्रीकाए वेस्टइंडीजए जिम्बाब्वेए आयरलैंड और एक क्वालिफायर को रखा गया है। दूसरी ओर पूल-ए में मेजबानों ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ इंग्लैंडए,श्रीलंकाए बांग्लादेश और दो क्वालिफायर टीमें होंगी।
गौरतलब है कि 1992 में इमरान खान की कप्तानी में पाकिस्तारनी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के इसी मेलबर्न में इंग्लैं ड को हराकर पहली बार पाकिस्ता्न को वर्ल्डै चैंपियन बनाया था। 23 साल बाद 2015 में एक बार फिर मेलबर्न में ही वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के दोनों सेमीफाइनल सिडनी और न्यूफ जीलैंड के ऑकलैंड में खेले जाएंगे।
29 मार्च 2015 को मेलबर्न में वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा। वर्ल्ड कप की शुरुआत 14 फरवरी को मेजबान न्यू्जीलैंड और श्रीलंका के बीच मुकाबले से होगी। यह मैच भूकंप से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए क्राइस्टरचर्च के हेगली ओवल मैदान पर होगा। उसी दिन एमसीजी में ऑस्ट्रेतलिया का मुकाबला इंग्लैंड से होगा।
वर्ल्ड कप में 44 दिनों के भीतर कुल 49 मैच खेले जाएंगे और यह सभी मैच ऑस्ट्रेऑलिया व न्यू्जीलैंड के 14 शहरों में आयोजित होंगे। कुल 14 टीमें इस वर्ल्ड कप में भाग लेंगीए जिन्हें् दो पूल में बांटा गया है। हर पूल में 7 टीमें हैं और हर टीम अपने पूल में 6 मैच खेलेगी। पूल की 7 में से 4 टीमें क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएंगी और इसके बाद सेमीफाइनल के लिए जंग शुरू होगी। दो सेमीफाइनल के बाद 29 मार्च को फाइनल मैच खेला जाएगा।2015 वर्ल्ड कप में भी कुल 14 टीमें भाग लेंगी। 10 टेस्ट खेलने वाले देशों के अलावा 4 असोसिएट देश इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड में होने वाली इस प्रतियोगिता में 7.7 टीमें को 2 ग्रुप बनाए गए हैं। भारत और पाकिस्तान के अलावा ग्रुप बी में साउथ अफ्रीकाए वेस्ट इंडीजए जिम्बाब्वे और 2 असोसिएट देश शामिल हैं। असोसिएट देशों में आयरलैंड के अलावा एक और देश का फैसला होना अभी बाकी है।