नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार को बड़ा फैसला लेते हुए मथुरा प्रधिकरण में पूर्ण शराबबंदी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
घोषित तीर्थस्थल बरसाना, गोवर्धन, गोकुल, बलदेव, नंदगांव और राधाकुंड में बुधवार से पूर्ण शराबबंदी लागू हो जाएगी। सरकार के इस फैसले के बाद इन इलाकों में शराब की खरीद-बिक्री पर पूरी तरह रोक लग जाएगी। भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा स्थित गोवर्धन, बलदेव, गोकुल, बरसाना जैसे पवित्र स्थलों पर शराबबंदी की लंबे समय से मांग हो रही थी।
शराब की 26 दुकानों पर लग जाएगा ताला :
स्थानीय लोगों की इस मांग को मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग में मंजूरी दे दी गई। इस फैसले के बाद मथुरा प्रधिकरण की शराब की 26 दुकानों पर ताले लटक जाएंगे। जिला आबकारी अधिकारी के मुताबिक, सरकार का यह आदेश तीन महीने पुराना है। इन तीर्थस्थलों की शराब, बीयर और देशी शराब की 26 दुकानों को शिफ्ट करने का आदेश पहले ही दिए जा चुके हैं। कैबिनेट की इस मंजूरी के बाद अब इन इलाकों में शराब , बीयर की बिक्री पूर्णतया प्रतिबंधित कर दी गई है।