कानपुर। वंचित तबके की युवती को शादी का झांसा देकर एक युवक ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और दो वर्षों तक शारीरिक शोषण करता रहा। इस दौरान जब युवती गर्भवती हो गई तो उसको धमकी देकर बर्रा क्षेत्र के एक निजी नर्सिंग होम में ले गया और उसका गर्भपात करवा दिया। इसके बाद जब युवती ने युवक से शादी करने की बात कही तो युवक और उसके परिजनों ने युवती को जान से मारने की धमकी देकर मुंह बन्द रखने को कहा।
मामला बर्रा थाना क्षेत्र के रविदासपुरम् गुजैनी का है। जहां के निवासी सलोनी पुत्री अनोखे (दोनो काल्पनिक नाम) ने बताया कि रविदासपुरम् के रहने वाले वीरेन्द्र सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह ने उसे शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया और दो वर्षों तक अपनी हवश का शिकार बनाया। इस दौरान वह गर्भवती हो गई तो वीरेन्द्र व उसके परिजनों ने बर्रा क्षेत्र के ही एक निजी नर्सिंग होम में उसका गर्भपात करवा दिया और धमकी दी कि अगर अपना मुंह खोला तो जान से हांथ धोना पड़ेगा। साहसी युवती अपने साथ हुए अन्याय को लेकर चुप नहीं रही और पुलिस की चैखट पर जा पहुंची।
सलोनी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि अपने साथ हुए अन्याय को लेकर उसने लगभग दो माह तक बर्रा थाने के चक्कर लगाये लेकिन बर्रा थाना प्रभारी अजय प्रकाश श्रीवास्तव उसे टरकाते रहे और समझौते का दबाव डालते रहे। थकहार कर उसने जिले के आलाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद भी बर्रा थाना प्रभारी ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। उसने बताया कि कोई सुनवाई न होने के बावजूद भी उसने हिम्मत नहीं हारी और लगातार जिले के आलाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाती रही। अन्ततः काफी जद्दोेज़हद के बाद उसकी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।
पीडि़त युवती ने आशंका जताई है कि काफी दिनों बाद उसकी रिपोर्ट दर्ज हुई है तो उसे न्याय मिलना भी मुश्किल है क्यों कि आरोपी लोग एक विशेष जाति से सम्बंधित हैं।
एसएसपी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती की तहरीर के आधार पर मु0 अ0 सं0-392/14,धारा-420/376/313/120बी/भा0 द0 वि0 3 (2) 3 एससी/एसटी एक्ट के तहत बीरेन्द्र पुत्र राजेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह व जितेन्द्र के माता-पिता के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।