बिहार : जनता दरबार में सोमवार को मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी पर एक युवक ने जूता फेंका। युवक की हरकत से मौके पर अफरातफरी मच गई। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक को कब्जे में लेकर सचिवालय पुलिस को सौंप दिया। युवक ने आरोप लगाया कि लंबे समय से वह जनता दरबार में आ रहा है, लेकिन किसी शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई।
जूता फेंकने वाले की पहचान अमितेष के रूप में हुई है और वह छपरा का निवासी बताया जा रहा है। दरअसल अमितेष मुख्यमंत्री के जनता दरबार में शिकायत लेकर पहुंचा था। जैसे ही मुख्यमंत्री के पास पहुंचा वह हंगामा करने लगा। जब तक लोग समझ पाते अमृतोष ने अपना जूता उतारकर मुख्यमंत्री के ऊपर फेंक दिया। इस युवक ने राज्य के मुख्यमंत्री मांझी पर जातिवादी राजनीति करने का आरोप लगाया है।
मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात जवानों ने युवक को कब्जे में लेकर सचिवालय पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान युवक ने आरोप लगाया कि सीएम ने प्रदेश के युवाओं के लिए कुछ नहीं किया। उसका कहना था कि सीएम अपनी नीतियों के चलते प्रदेश के युवकों को उग्रवादी बनाना चाहते है। आरोपी युवक से सचिवालय पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि वह युवक से पूछताछ कर रही है।